समाज में कंप्यूटर का प्रभाव
रूचि शर्मा1, मोहम्मद रफीक2
1कंप्यूटर साइंस व समाज कार्य विभाग, अग्रसेन महाविद्यालय, पुरानी बस्ती, रायपुर
2समाज कार्य विभाग, अग्रसेन महाविद्यालय, पुरानी बस्ती, रायपुर
*Corresponding Author E-mail: rdiwan88@gmail-com
ABSTRACT:
आज के जीवन मैं सभी अपने दिनचर्या मैं व्यस्था है और सभी अपने कार्याे के लिए कंप्यूटर और मचिनेस पर निर्भर है जो लगभग कंप्यूटर प्रोग्रामिंग पे बेस्ड है कंप्यूटर ईमेल, चौटिंग, वीडियोकांफ्रेंसिंग, मोबाइल फोन और सोशल मीडिया का उपयोग करके लोगों को एक साथ ला सकता है और उनके बीच संपर्क की सुविधा प्रदान कर सकता है। यह मानव जीवन में कंप्यूटर का प्रभाव बनाने से पहले प्रयुक्त अक्षरों की तुलना में समय, प्रयास और धन की बचत करता है।
KEYWORDS: कंप्यूटर, जीवन, कंप्यूटर का प्रभाव।
INTRODUCTION:
आज के आधुनिक युग में कंप्यूटर हमारे जीवन का अभिन्न अंग बन चूका है, आज के समय अधिकतर घरों, कार्यालयों, चिकित्सालयों, शिक्षा के क्षेत्र में कंप्यूटर पाया जाता है। वे इसका इस्तेमाल अपने विभिन्न कार्याे को करने के लिए करते है। कंप्यूटर का एक स्वरुप एंड्राइड मोबाइल भी है जो आज हर एक व्यक्ति के पास उपलब्ध है।
सार
हम सभी मोबाइल का इस्तेमाल निरंतर करते है वह भी कंप्यूटर की पांचवीं पीढी है अर्थात एंड्राइड मोबाइल कंप्यूटर का ही एक रूप है। हम सभी कंप्यूटर या मोबाइल का इस्तेमाल विभिन्न कार्यों के लिए प्रतिदिन इस्तेमाल करते है जैसे -
1 इंटरनेट का इस्तेमाल करना हो,
2 ईमेल भेजना हो,
3 गेम खेलना हो,
4 ऑनलाइन चौट करना हो,
5 ऑफिस के कार्याे को करने के लिये भी कंप्यूटर का उपयोग किया जाता है।
6 ऑनलाइन खरीदारी
7 गूगल ड्राइव
8 डिजिटल लॉकर
9 डिजिटल भुगतान
10 अंतराजाल लेन-देन
11 इन्टरनेट बैंकिंग
कंप्यूटर का महत्व-
यह गणना करने में शुद्ध परिणाम देता है। व्यापार करने वाले लोगों क लिए समय की बचत करता है। बैंक में लगभग सभी कार्य इसी पर आधारित होते है। उद्योग जगत में मशीनों के सञ्चालन से लेकर उत्पादों के उत्पादन, खरीद-बिक्री इत्यादि सभी कार्य कार्य करता है।
हमारे जीवन में कंप्यूटर- आज हमारे जीवन की कल्पना कंप्यूटर के बिना असंभव सा लगता है। मानो कंप्यूटर ने जीवन पर कब्ज़ा कर लिया है, चाहे वह सामाजिक स्तर पर हो या व्यावसायिक स्तर पर। प्रथम कंप्यूटर के आविष्कार से लेकर आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस पद्धति के कंप्यूटरके निर्माण तक, तब से लेकर अब तक,कंप्यूटर ने दुनिया को प्रौद्योगिकियों और व्यवसायों की प्रगति में काफी बढ़ावा दिया है।
कंप्यूटर के साथ इन्टरनेट ने प्रोद्योगिकी के विकास मैं सहायता की हैइ सुबह की चाय,कॉफ़ी भी वेंडिंग मशीन से मिल जाती हिया, ऑफिस, महाविद्यालय, स्कूल, चिकित्सालय हर एक क्षेत्र मैं हम किसी न किसी रूप मैं कंप्यूटर से जुधी तकनिकी का इस्तेमाल करते है जैसे-
स्मार्ट वाच
स्मार्ट फ़ोन
गाडीयों में लगे स्पेदोमीटर इत्यादि
कंप्यूटर हमे डाटा संग्रहण का सबसे सस्ता सुलभ और सुरक्षित स्थान प्रदान करता है कंप्यूटर ज्ञान का केंद्र है आप इन्टरनेट की सहायता से किसी भी संकाय की शिक्षा ग्रहण कर सकते है, इन्टरनेट आप को पल भर में वर्षाे की जानकारी प्रदान करने में सक्षम है, इन्टरनेट एक उपयोगकर्ता को दुनिया में कहीं से भी जानकारी आप तक पहुचने में सक्षम है, जिसने दुनिया भर की- संस्कृति, भाषायो का ज्ञान, हम तक पहुचाया है। कंप्यूटर के साथ दुनिया छोटी लगती है इसने हमारे समय की बचत के साथ हमे बहुत सा ज्ञान पल भर में पहुचाया है कंप्यूटर का उपयोग दुनिया भर के व्यवसायों में सरल गणना जैसे कार्याे को करने से लेकर श्रमिको के बिच बातचीत तक किया जाता है।
यदि कंप्यूटर का आविष्कार नहीं हुआ होता तो व्यवसाय इतना उन्नत कभी नहीं होता। कंप्यूटर के बिना दुनिया बहुत कम विकसित जगह होती। दुनिया भर की कंपनियां केवल अपने कंप्यूटर के सामने बैठकर अन्य कंपनियों के साथ-साथ दुनिया के किसी भी हिस्से के ग्राहकों के साथ बातचीत और व्यापार कर सकती हैं। कंपनी डेटा कंप्यूटर में संग्रहीत किया जा सकता है; जानकारी आसानी से स्थानांतरित की जा सकती है और फ़ाइलों को तुरंत उन लोगों के बीच साझा किया जा सकता है जो मीलों दूर बैठे हो सकते हैं।
इन्टरनेट की सुविधा हमे अपने ज्ञान को दुनिया भर में बाटने व दुनिया भर से ग्रहण करने में सक्षम बनाती है, हम सोशलनेटवर्किंग साइट्स से अन्य देशो में सोशल दोस्त बना सकते है, जिनसे हम कभी मिले न हो मेट्रो मोनिअल साइट्स के जरिये विवाह भी तय हो रहे है साथही उपयुक्त रोजगार के अवसर इंटरव्यू ये सभी की जानकारी हम को बहुत ही आसानी से और समय से मिल जाती है” कंप्यूटर की वजह से सभी जगहों पर कागज का इस्तेमाल कम हुआ है जिसे पेपरलेस वर्क भी कहा जाता है प्कंप्यूटर हमे सभी डाटा को पेन ड्राइव बक ड्राइव गूगल ड्राइव या किसी भी न्ैठ डिवाइस आदि के माध्यम से हमे अपने महतवपूर्ण जानकारी या फाइल को सुरक्षित रखने की सुविधा प्रदान कर्ता है।
कंप्यूटर द्वारा प्रदान की जाने वाली सुविधायो की संख्या असीमित है स्कूल शिक्षा में कंप्यूटर विषय अनिवार्य कर दिया गया है, देश में हर एक विभाग कंप्यूटर से अछुता नहीं रहा, बिना कंप्यूटर के कार्यालयों की कल्पना ही नहीं की जा सकती।
टेलीफोन व्यवस्था, टीवी, उपग्रह, बैंक, रेलवे बुकिंग आदि सभी कोम्पुत्रिकृत हो गए है। घर तथा व्यक्तिगत कार्याे में कंप्यूटर-आज घर में कंप्यूटर है चाहे वह एंड्राइड मोबाइल के रूप में हो या लैपटॉप के रूप में हो डेस्कटॉप हो या सिक्यूरिटी हेतु इस्तेमाल होने वाले ब्ब्ज्ट कैमरा हो, कोरोना काल ने हमे आइसोलेशन के साथ साथ कंप्यूटर का भरपूर इस्तेमाल सिखाया है, कोरोना महामारी के समय शिक्षा, सुचना सभी के लिए कंप्यूटर और मोबाइल संसार और मनुष्यों को आपस में जुड़े रखा है प्इसके अतिरिक्त घर में निम्लिखित चीजों में कंप्यूटर का इस्तेमाल होता है-
1 बजट तैयार करने
2 प्रोजेक्ट वर्क हेतु
3 पत्र व्यवहार(ई-मेल)
4 बबजअ कनेक्शन
5 इन्टरनेट सुविधा
6 नए तकनिकी को सिखने हेतु
7 एयर कंडीशनर के नियंत्रण हेतु
8 आटोमेटिक वाशिंग मशीन
9 विदेशो में रोबोट
10 टेलीफोन कॉल्स का स्वतः ही आंसर देना।
कंप्यूटर का उपयोग हर क्षेत्र में है इसके अतिरिक्त रसोई घर में इलेक्ट्रॉनिक फ़ूड प्रोसेसर व मेमोरी युक्त माइक्रो ओवन का प्रयोग उच्च वर्ग तथा उच्च माध्यम वर्ग के घर मियन होने लगा है। आज कल घरो को कंप्यूटर नियंत्रित रखने का प्रचालन बढ़ गया है, घरो में दरवाजे पर घंटी बजने से ले कर आये हुए मेहमान की पहचानन करना, निर्धारित समय पर किसी विशेष कार्य को याद दिलाना या स्वत; ही घर का तापमान नियंत्रित करते है।
विदेशो में कंप्यूटर द्वारा संचालित रोबोट को गरेलू नौकर के रूप में भी उपयोग लाया जा रहा है स्माल वंडर नमक एक टैली सीरियल में एक ऐसे रोबोट की काल्पनि की गयी है जो की एक बछि की भाति व्यवहार करती है।
REFERENCES: &
1. Internet
2. The Social Impact of Computer Richered S Rosenberg
3. The Essential Guide of Computing
Received on 14.06.2023 Modified on 18.08.2023 Accepted on 26.10.2023 © A&V Publication all right reserved Int. J. Rev. and Res. Social Sci. 2023; 11(4):277-279. DOI: 10.52711/2454-2687.2023.00047 |