ABSTRACT:
कार्य संतुष्टि का स्तर जानने के लिए अध्ययन में छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों जैसे रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग जगदलपुर, भाटापारा, कोरबा आदि स्थानों से कुल 67 ग्रंथालय व्यवसायिकों से सूचना प्राप्त किया गया। ग्रंथालय व्यवसायिकों से प्राप्त सूचनाआंे के अंतर्गत निर्णय लेने की पूर्ण स्वतंत्रता में 50ण्74ः, कार्य करनें में पर्याप्त स्वतंत्रता के अंतर्गत 58ण्21ः, प्रशिक्षण के अवसर के प्रति 62ण्69ः, आत्मसम्मान की वृद्धि के लिए 70ण्15ः, प्रशिक्षण के अवसर के प्रति 62ण्69ः, व्यक्तिगत विकास में योगदान के लिए 70ण्15ः, अच्छे कार्य के लिए प्रशंसा के लिए 68ण्66ः ग्रंथालय व्यवसायिकों में अपनी सहमति दी है। इसी प्रकार काई वर्ग का मान ज्ञात कर परिकल्पना का परीक्षण के आधार पर निष्कर्श निकलता है, कि लिंग के आधार पर कार्य संतुष्टि का कोई प्रभाव नहीं पड़ता इनके मध्य कोई सार्थक अंतर नहीं है एवं कार्य अनुभव भी कार्य संतुष्टि को प्रभावित नहीं करता, इनके मध्य भी कोई सार्थक अंतर नहीं है।
Cite this article:
अदिति जोशी, हरीश कुमार साहू. ग्रंथालय व्यवसायिकों की कार्य संतुष्टि का स्तर (Level of Job Satisfaction in Library Professionals). Int. J. Rev. and Res. Social Sci. 2019; 7(2):474-480.
Cite(Electronic):
अदिति जोशी, हरीश कुमार साहू. ग्रंथालय व्यवसायिकों की कार्य संतुष्टि का स्तर (Level of Job Satisfaction in Library Professionals). Int. J. Rev. and Res. Social Sci. 2019; 7(2):474-480. Available on: https://ijrrssonline.in/AbstractView.aspx?PID=2019-7-2-33