Author(s):
कीर्ति वर्मा, निर्मला सिंह
Email(s):
Email ID Not Available
DOI:
10.52711/2454-2687.2025.00034
Address:
कीर्ति वर्मा1, निर्मला सिंह2
1गृह विज्ञान विभाग, ज्वाला देवी विद्या मंदिर, पी0जी0 कॉलेज, कानपुर, उत्तर प्रदेश, भारत ।
2प्रोफेसर, ज्वाला देवी विद्या मंदिर, पी0जी0 कॉलेज, कानपुर, उत्तर प्रदेश, भारत ।
*Corresponding Author
Published In:
Volume - 13,
Issue - 4,
Year - 2025
ABSTRACT:
धागा मिलो मे कामगार महिलाओं का जो इन कारखानों में धागों की रीलिंग, छटाई, बटाई, रँगाई तथा स्पिनिंग मशीनों के रख-रखाव से संबंधित कार्यों में संलग्न प्रतिचयन रहकर अपने परिवारों के जीवन-यापन में सहयोग देती है। उनके सामाजिक-सांस्कृतिक स्तर का उनके मनोवैज्ञानिक व्यवहार एवं आत्मविश्वास पर गहरा प्रभाव देखा जाता है। साथ ही निर्णय लेने कि क्षमता भी विकसित होने लगती है, फिर थोड़े ही प्रोत्साहन से उनको स्व-उद्यमिता के लिए प्रेरित किया जा सकता है। इन्हीं सह-संबंधों कि शृंखला में वर्तमान शोध में धागा कारखानों में कार्यरत महिलाओं पर इन उद्देश्यों के अंतर्गत अध्ययन कार्य किया गया। यहाँ कि कामगार महिलाओं का सामाजिक एवं सांस्कृतिक परिवेश का अध्ययन; इन महिलाओं का स्व-उद्यमिता के प्रति रुझान का आकलन करना। इस प्रकार उनमें आत्मविश्वास का अध्ययन किया गया। इसके लिए कानपुर क्षेत्र के धागा मिलो से क्लस्टर न्यादर्श प्रतिचयन विधि द्वारा 100 महिलाओं का चयन किया गया। सर्वेक्षण विधि में प्रमाणित प्रश्नावली का प्रयोग किया गया। स्कोरिग विधि से सभी पहलुओं के प्रदर्शन स्तर ज्ञात किया गया। सांख्यिकीय विधियों में प्रतिशत, माध्य या औसत, टी-परीक्षण मान आदि का प्रयोग आँकड़ों के विश्लेषण में हुआ। जिसमें परिणाम निकला कि मात्र 7 प्रतिशत महिलाओं का उद्यमिता के लिए सशक्त पायी गयी। महिलाओं का सामाजिक एवं सांस्कृतिक स्तर निम्न से सामान्य रहा। जन-सांख्यिकीय अध्ययन में अल्प शिक्षा तथा निम्न सामाजिक- सांस्कृतिक स्तर इन कामगार महिलाओं के आत्मविश्वास को कमजोर बना कर उनमें स्वयं के व्यवसाय के प्रति रुझान को खत्म कर रहा है। अतः पर्याप्त प्रेरणा व प्रशिक्षण से इस दिशा में उनको सशक्त बनाने की आवश्यकता है।
Cite this article:
कीर्ति वर्मा, निर्मला सिंह. धागा मिलो में कामगार महिलाओं का सामाजिक-सांस्कृतिक स्तर एवं स्व-उद्यमिता के प्रति रूझान का अध्ययन. International Journal of Reviews and Research in Social Sciences. 2025; 13(4):232-6. doi: 10.52711/2454-2687.2025.00034
Cite(Electronic):
कीर्ति वर्मा, निर्मला सिंह. धागा मिलो में कामगार महिलाओं का सामाजिक-सांस्कृतिक स्तर एवं स्व-उद्यमिता के प्रति रूझान का अध्ययन. International Journal of Reviews and Research in Social Sciences. 2025; 13(4):232-6. doi: 10.52711/2454-2687.2025.00034 Available on: https://ijrrssonline.in/AbstractView.aspx?PID=2025-13-4-7
संदर्भ सूची:-
1. Barrera M. (1986), Distinction between social support concepts, measures and models. Am. J. Comnun Psychol. 1986; 14(4): 413-45.
2. Doubling Toms (1975), women work and protest in the early loyal thread mills, on line loaded 2007.
3. कुशवाहा घनश्याम (2021), प्रवासी भारतीयों का सामाजिक-सांस्कृतिक संघर्ष; जर्नल अपनी माटी, जुलाई, 31, 2021, 35-36
4. सिंह उपेन्द्र प्रसाद एवं रूचि कुमारी (2021), पावरलूम उद्योगों में कार्यरत मुस्लिम श्रमिको का एक समाजशास्त्रीय अध्यन (मऊ जिले के विशेष सन्दर्भ में) इंटरनेशनल जर्नल ऑफ़ एडवांसेज इन सोशल साइंसेज; वोल. 2021; 9(4): 183-190.
5. Tom Phillips (2018), how can we improve conditions for women in south India’s cotton sectors: Thomson Reuters foundation news, Tuesday, 20 sep. 2018, 15:21GMT.
6. Weber ML. (1998), She stands alone: a review of the recent literatures on women and social support Winnipeg: Prairie women’s health centre of excellence; 1998.