ABSTRACT:
प्रस्तुत षोध पत्र का उद्देष्य इन्सेफलाइटिस पीड़ित बच्चों के पुर्नवास केन्द्र से प्राप्त सुविधाओं का परीक्षण करना है, 150 उत्तर दाताओं का अध्ययन करइस षोध पत्र को तैयार किया गया है। हमारे देष एवं समाज का भविष्य बहुत कुछ देष के बच्चों के समुचित संरक्षण और विकास पर निर्भर होता है बच्चें न केवल राष्ट्र की धरोहर है बल्कि भविष्य में उन्हीं के कन्धों पर देष के आर्थिक, सामाजिक एवं राजनैतिक व्यवस्था का उत्तरदायित्व होता है। किसी भी राष्ट्र की सही स्थिति का अनुमान वहाॅं के बच्चों को देखकर लगाया जाता है। देष का भविष्य प्रगति के विकास पर निर्भर करता है, जब देष में बच्चों का विकास हो जाये तो देष का आर्थिक, सामाजिक, राजनैतिक वैचारिक विकास हो जायेगा।
Cite this article:
दीप्ति श्रीवास्तव. पुनर्वास केन्द्र मंे उपलब्ध सुविधायें इंसेफलाइटिस पीड़ित बच्चों के विषेष सन्दर्भ में गोरखपुर मण्डल का समीक्षात्मक अध्ययन. Int. J. Rev. and Res. Social Sci. 2020; 8(1):59-64.
Cite(Electronic):
दीप्ति श्रीवास्तव. पुनर्वास केन्द्र मंे उपलब्ध सुविधायें इंसेफलाइटिस पीड़ित बच्चों के विषेष सन्दर्भ में गोरखपुर मण्डल का समीक्षात्मक अध्ययन. Int. J. Rev. and Res. Social Sci. 2020; 8(1):59-64. Available on: https://ijrrssonline.in/AbstractView.aspx?PID=2020-8-1-13
संदर्भ ग्रंथ की सूची:-
1. बन्दो उपाध्याय वी (2013) इन्सिडेण्ट आफ जापानी इन्सेफलाटिस अमांग एक्यूट इन्सेफलाइटिस केस इन वेस्ट बंगाल इण्डिया वायोमेड रिसर्च इण्टर नेषनल वाल्यूम प्क् 896749 चच 44.48
2. कुमार मनोज (13 अगस्त 2017) ’’जाने क्या है इन्सेफलाइटिस जिसने गोरखपुर ने ली बच्चों की जान’’ आज तक, नई दिल्ली।
3. काप्ट एच के (28 अगस्त 2018) ’वाट टू नौ अबाउट जापानी इन्सेफलाइटिस’’, मेडिकल न्यूज टूडे।
4. हण्ट जे0आर0 (जनवरी 1924) टाईप आफ इन्सेफलाइटिस द जनरल आफ नरवस एण्ड मेण्डल डिजिट, वाल्यूम 59, इशु 1 पीपी 87
5. कुमार, आर (2014) प्रिवेण्टिव डाइगनौसिस एण्ड मैनेजमेण्ट आफ जापानी इन्सेफलाइटिस इन चिल्ड्रेन, जनरल पिरीयाड्रिक हेल्थ, वाल्यूम 05 क्क्प्ण्वतहण्19ण्214ध्च्भ्डज्ण्549049 1ीजजचध्ध्ूूूण्बदबमचींसपजपेण्पदविध्तबींइपसपजपवद
6. ऐलोनी होवेल (2005) ’’इन्सेफलाइटिस सोसाइटी, माल्टन युके’’
7. गर्वन्मेण्ट, मिनिस्ट्री, ’’हेल्थ एण्ड फैमली वेल्फेयर रिपोर्ट’’ एण्ड द वर्किग ग्रुप आन हेल्थ फार आॅल’’
8. गजानन एस मज ंस ;2006द्ध ’’एवयुत इन्सेफलाइटिस सिन्ड्रोम के रोगियों में वायरस’’ इमरजीत इफेक्षन डिजिज जनरल, उत्तर प्रदेष।
9. परवीन सक्सेना (2008) ’’जेई एम0ए0 14-14-2 टीकाकरण के पहले के विपरीत प्रभाव नेषनल जनरल आफ कम्यूनिटी मेडिसिन, बरेली।
10. पेन्नी लेथवेट (2007) ’’इमरजिंग इन्फेक्षन डिजिज, कर्नाटका’’