ABSTRACT:
अध्ययन हेतु बिलासपुर नगर 48 वार्ड में विभक्त है अध्ययन हेतु अध्ययन क्षेत्र को 4 जोन उत्तर, दक्षिण, पूर्व, पष्चिम में विभक्त कर प्रत्येक जोन के कुल परिवारों 1244 में से 20 प्रतिषत परिवार का चुनाव उत्तरदाताओं के रूप में दैवनिदर्षन की लाटरी प्रविधि के माध्यम से किया गया है। अध्ययन हेतु कुल 250 परिवार का चयन किया गया हंै। अध्ययन हेतु तथ्यों का संकलन साक्षात्कार अनुसूची उपकरण के माध्यम से किया गया है । अध्ययन से यह ज्ञात हुआ हंै कि नगर के अधिकांश एवं असामाजिक प्रवृत्ति के लोग प्रायः गंदी बस्तीयों में निवास करते हैं गंदे वातावरण में निवास करने के कारण लोगों की मनोवृत्ति अपराधी बन जाते हैं उनका नैतिक पतन हो जाता है । बालअपराध, यौनअपराध, चोरी, नशाखोरी की इन क्षेत्रों में अधिकता पाई जाती है।
Cite this article:
Aradhana Pandel, L.S.Gajpal. गंदी बस्ती में सामाजिक एवं भौतिक परिवेश का महिलाओं पर प्रभाव (बिलासपुर नगर के विशेष संदर्भ में . Int. J. Rev. and Res. Social Sci. 2019; 7(2):431-436.
Cite(Electronic):
Aradhana Pandel, L.S.Gajpal. गंदी बस्ती में सामाजिक एवं भौतिक परिवेश का महिलाओं पर प्रभाव (बिलासपुर नगर के विशेष संदर्भ में . Int. J. Rev. and Res. Social Sci. 2019; 7(2):431-436. Available on: https://ijrrssonline.in/AbstractView.aspx?PID=2019-7-2-24