ABSTRACT:
प्रस्तुत शोध प्रपत्र गाजीपुर जनपद में समन्वित ग्रामीण विकास स्तर से सम्बंधित है। क्षेत्र मध्यगंगा मैदान के उपजाऊ भू-भाग में स्थित होने के कारण यहां पर उपजाऊ एवं जलोढ़ मिट्टी पायी जाती है। यहां समन्वित ग्रामीण विकास के चरों का वितरण असमान रूप में पाया जाता है। क्षेत्र के उŸारी एवं दक्षिणी भागों में ग्रामीण विकास के चरों की अधिकता के कारण अतिउच्च श्रेणी का एवं उŸारी-पूर्वी एवं दक्षिणी-पूर्वी भागों में न्यून श्रेणी का ग्रामीण विकास स्तर पाया जाता है। यदि क्षेत्र में ग्रामीण विकास के चरों का बडे पैमाने पर विस्तार किया जाये तो समन्वित ग्रामीण विकास के लक्ष्य को पूर्णरूपेण सार्थक किया जा सकता है।
Cite this article:
अजीत कुमार यादव. समन्वित ग्रामीण विकास की दशाएं: गाजीपुर जनपद (उ.प्र.) का एक प्रतीक अध्ययन. Int. J. Rev. & Res. Social Sci. 2(4): Oct. - Dec. 2014; Page 239-246.