Author(s):
सरला शर्मा, रीना
Email(s):
Email ID Not Available
DOI:
Not Available
Address:
प्रो. सरला शर्मा1ए रीना2
1प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष, भूगोल अध्ययनशाला पं. रविशंकर शुक्ल वि. वि. रायपुर (छ.ग.)
2शोध छात्रा, भूगोल अध्ययनशाला पं. रविशंकर शुक्ल वि. वि. रायपुर (छ.ग.)
*Corresponding Author
Published In:
Volume - 5,
Issue - 4,
Year - 2017
ABSTRACT:
प्रस्तुत अध्ययन का मुख्य उद्देश्य बालोद जिले के विशेष संदर्भ में क्षेत्रीय विकास में ग्रामीण बाजार एवं स्थानिक एवं कालिक परिप्रेक्ष्य में भौगोलिक विश्लेषण करना है। बालोद जिले में फूटकर व्यापार में संलग्न लोगों की संख्या केन्द्रीय सूचकांक के आधार पर क्रमशः घोटिया 137.96 प्रथम पद, पचेड़ा 127.06 द्वितीय पद, मटिया बोड़की 111.42 तृतीय पद, कोड़ेकसा 39.78 चैथे पद, संजारी 30.04 पांँचवें पद, खोलझर 25.55 छटवें पद, ठेमाबुर्जुग 24.18 सातवें पद, सरबदा 13.72 आठवें पद, भेड़ी सु. 8.1 नवमें पद, मार्री बंगला दसवें क्रम पर है, जिसमें डौण्डी विकासखण्ड में अन्य विकासखण्डों की तुलना में फूटकर व्यापार का केन्द्रियता सूचकांक अधिक प्राप्त हुआ, वहीं निवास स्थान से ग्राम बाजार तक विक्रेताओं का अधिक प्रतिशत क्रमशः 0से 5 कि.मी. में घोटिया ( डौण्डी ) से 29ः, 6से 10 कि.मी. में तार्री (गुरूर) से 80ः ए 11से 15 कि.मी. में घोटिया ( डौण्डी ) से 60ः तथा 15से अधिक कि.मी. की दूरी में पचेड़ा ग्रामीण बाजार ( डौण्डी ) से 66.7ः प्राप्त हुई ।
Cite this article:
सरला शर्मा, रीना. क्षेत्रीय विकास में ग्रामीण बाजार एवं स्थानिक संगठन की भूमिका (बालोद जिले के विशेष संदर्भ में). Int. J. Rev. and Res. Social Sci. 2017; 5(4): 229-235.
Cite(Electronic):
सरला शर्मा, रीना. क्षेत्रीय विकास में ग्रामीण बाजार एवं स्थानिक संगठन की भूमिका (बालोद जिले के विशेष संदर्भ में). Int. J. Rev. and Res. Social Sci. 2017; 5(4): 229-235. Available on: https://ijrrssonline.in/AbstractView.aspx?PID=2017-5-4-10
संदर्भ सूची
1. ठतवउसमलए त्ण् श्रण् ंदक त्ण् ैलउंदापष्ष्डंतामज च्संबम जतंकम पद स्ंजपद ।उमतपबंष्ष्ए ;छण्ैद्ध ळमवहतंचीलए टवसण् 56ए ।चतपसए 1971ए चचण् 124.132ण्
2. श्रीवास्तव, वी. के. एवं रामस्वरूप दीक्षित, ”विपणन भूगोल”, मध्यप्रदेश हिन्दी ग्रंथ अकादमी, भोपाल, पृ. 31.
3. श्रीवास्तव, वीरेन्द्र कुमार एवं हरिहर प्रसाद, 1980ः ”विपणन केन्द्र स्थलों का उद्भव एवं विकास”, उत्तर भारत भूगोल पत्रिका, गोरखपुर, अंक-16, संख्या-2,, पृ, 115-124. .
4. कार्यालय जनपद पंचायत बालोद जिला, जनगणना सांख्यिकीय पुस्तिका वर्ष 2013-14.
5. आजाद , चन्द्रशेखर सिंह एवं पुष्पलता सिंह, ”जबलपुर नगर में विपणन क्रिया का विकास: एक भौगोलिक अध्ययन”, उत्तर भारत भूगोल पत्रिका, गोरखपुर, अंक-1-2, जून-दिसम्बर , 1994, पृ. 53.
6. कुमारी, सरिता ”दक्षिण छोटानागपुर प्रमण्डल के क्षेत्रीय विकास एवं नियोजन में ग्रामीण बाजारों की भूमिका: एक भौगोलिक अध्ययन”, पी-एच. डी. उपाधि हेतु समर्पित शोध-प्रबंध, राँची, 2014,