ABSTRACT:
पत्रकारिता सत्य को उ्घाटित करने का, समाज एवं देश एवं दिशा को विकास की ओर उन्मुख करने का, अज्ञानता के अधँकार को दूर ज्ञान प्रकाश करने केा सबसे अच्छा माध्यम ही शोषित, पीड़ित, व्याकुल, दीन-हीन, मलिन, जन-सामान्य की भावनाओं को चित्रित करने का उचित साधन है। पत्रकारिता के द्वारा दश एवं समाज की सेवा की जा सकती है। सबसे पहले वर्तमान में पत्रकारिता की स्थिति को समझना होगा। पत्रकारिता कितना महत्वपूर्ण हैै। किस तरह से सत्य का उद्घाटन किया जा सकता है, समस्या का समाधान प्रस्तुत किया जा सकता है। शोध पत्र में चित्रण किया है एवं यह बतलाया है किस तरह से इन अच्छे गुणों में इजाफा किया जा सकता है। साथ ही पत्रकारिता पर वर्तमान में किस तरह से नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है और वह अवगुणों को क्यों नहीं रोक पा रही है। समाचारों पर लोगों को विश्वास क्यों नहीं हो पा रहा है। मैने उक्त बिन्दुओं पर अपने विचार व्यक्त किए हैं तो सर्वथा आज की पत्रकारिता पर सही है।
Cite this article:
वृंदा सेनगुप्ता, मंजू कश्यप. वर्तमान में पत्रकारिता. Int. J. Rev. and Res. Social Sci. 2017; 5(4): 210-212.
Cite(Electronic):
वृंदा सेनगुप्ता, मंजू कश्यप. वर्तमान में पत्रकारिता. Int. J. Rev. and Res. Social Sci. 2017; 5(4): 210-212. Available on: https://ijrrssonline.in/AbstractView.aspx?PID=2017-5-4-6
संदर्भ सूची
1- Economics Time D of India
2- 10th Five Year Plan
3- India Statistical Abstract 2002
4- Economics Survy 07 India
5. दूरदर्शन और सामाजिक विकास, लेखक-डाॅ.जगदीश्वर चतुर्वेदी प्रकाशक श्रीमती दुर्गा डागा, सी.डी. 197 सांल्ट लेखक, कलकत्ता-700064-प्रथम संस्करण 1991 भूमिका पृष्ठ-1
6. अग्रवाल जी.के.-समाजशास्त्र साहित्यभवन पब्लिकेशन