ABSTRACT:
प्रस्तुत शोध अध्ययन ग्रामीण विकास में पंचायती राज की भूमिका’’ में अध्ययन क्षेत्र राजनांदगाँव जिले के तीन जनपद पंचायतों एवं ग्राम पंचायतों का चयन किया गया। जिसके अन्तर्गत् सचिव, सरपंच, उपसरपंच एवं पंचों पारिवारिक, सामाजिक-आर्थिक एवं राजनैतिक समस्याओं, सरकार से प्राप्त होने वाले सुविधाओं एवं पंचायतों एवं प्रषासन के मध्य भूमिकाओं का किया गया है। संभावित निदर्षन विधि के प्रयोग से पायलेटिंग सर्वे के द्वारा 25-25 उत्तरदाताओं का चयन कर साक्षात्कार व अवलोकन विधि तथा द्वितीयक आँकड़ों का प्रयोग किया गया। राजनांदगाँव जिले के तीन तहसील खैरागढ़, छुईखदान व डोंगरगढ़ का चयन किया गया। जिसमें पंचायत के कार्यों में आने वाले समस्याओं के अन्तर्गत्-वित्तीय समस्या, शासकीय योजनाओं के संचालन में जनता की राय, विरोध-समर्थन न मिलना, स्वास्थ्यगत् समस्याएँ आदि।
Cite this article:
केदार कुमार, अष्विनी महाजन. ग्रामीण विकास में पंचायती राज की भूमिका. International Journal of Reviews and Research in Social Sciences. 2021; 9(2):90-2.
Cite(Electronic):
केदार कुमार, अष्विनी महाजन. ग्रामीण विकास में पंचायती राज की भूमिका. International Journal of Reviews and Research in Social Sciences. 2021; 9(2):90-2. Available on: https://ijrrssonline.in/AbstractView.aspx?PID=2021-9-2-3
सन्दर्भ ग्रंथ सूची -
1- अग्रवाल, प्रमोद कुमार, भारत में पंचायती राज, ज्ञान गंगा प्रकाषन, दिल्ली, 2003.
2- द्विवेदी, राधेष्याम, मध्यप्रदेष पंचायती राज एवं ग्राम स्वराज अधिनियम, सुविधा लाॅ प्रकाषन, भोपाल, 2005.
3- मिश्रा, पी. एल., द पाॅलिटिकल हिस्ट्री आॅफ छत्तीसगढ़, विष्व भारती प्रकाषन, नागपुर, 1982.
4- सिसोदिया, यतेन्द्र सिंह, पंचायती राज और अनुसूचित जनजाति, महिला नेतृत्व, 2000.
5- सिंह, एस.के. पंचायती राज फाइनेन्स इन मध्यप्रदेष, नई दिल्ली, 2004.
6- तोमर, संजय, ग्रामीण विकास में ग्राम पंचायत, डाॅ. बी. आर. अम्बेडकर विष्वविद्यालय, आगरा, 2017.