Author(s):
अनुसुइया बघेल
Email(s):
Email ID Not Available
DOI:
Not Available
Address:
डाॅ. (श्रीमती) अनुसुइया बघेल
प्रोफेसर, भूगोल अध्ययनशाला, पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय, रायपुर
*Corresponding Author
Published In:
Volume - 5,
Issue - 3,
Year - 2017
ABSTRACT:
प्रस्तुत अध्ययन के उद्देश्य छत्तीसगढ़ में सामाजिक - आर्थिक कल्याण में स्थानिक भिन्नता की व्याख्या है। अध्ययन हेतु आर्थिक सर्वेक्षण, 2013-14 छत्तीसगढ़ से आंकड़े एकत्र किए गए हैं। सामाजिक - आर्थिक कल्याण की मात्रा को ज्ञात करने के लिए 9 कारक - पेयजल की सुविधा की उपलब्धता, प्रकाश के स्रोत, शौचालय की उपलब्धता, स्नान घर की उपलब्धता, जल निकास की सुविधा, रसोई घर की उपलब्धता, खाना बनाने के लिए प्रयुक्त ईंधन की प्रकार, बैकिंग सेवा का लाभ, परिवारों के पास उपलब्ध परिसम्पत्ति का चयन किया गया है। छत्तीसगढ़ सभी 27 जिलों में इन 9 कारकों को पी.एल. नाॅक्स की विधि के अनुसार सूचकांक में परिवर्तित किया गया है । अधिक सूचकांक कम कल्याण और कम सूचकांक अधिक कल्याण को व्यक्त करता है। छत्तीसगढ़ में यह सूचकांक सबसे कम दुर्ग जिले में 8.4 और सबसे अधिक बीजापुर जिले में 92 है जो सामाजिक आर्थिक कल्याण की मात्रा दुर्ग जिले में सर्वाधिक तथा बीजापुर जिले में सबसे कम को व्यक्त करता है। छत्तीसगढ़ के पांच जिलो- दुर्ग, रायपुर, राजनांदगाँव, धमतरी एवं बिलासपुर में सामाजिक- आर्थिक कल्याण की मात्रा अधिक है। जहां यह सूचकांक 30 से कम है। इसके विपरीत प्रदेश के 7 जिलों - गरियाबंद, बलरामपुर, जशपुर, मुंगेली, नारायणपुर, सुकमा, एवं बीजापुर जिलों में सामाजिक- आर्थिक कल्याण की मात्रा बहुत ही कम है। जहां यह सूचकांक 70 से अधिक है। वास्तव में सामाजिक - आर्थिक कल्याण की मात्रा को भौतिक कारक, जनसंख्या का घनत्व, मिट्टी की उर्वरता, निराफसली क्षेत्र, यातायात के साधन प्रभावित करतीें है।
Cite this article:
अनुसुइया बघेल. छत्तीसगढ़ में सामाजिक - आर्थिक कल्याण का स्थानिक प्रतिरूप (Spatial Pattern of Socio-economic Well-Being in Chhattisgarh) Int. J. Rev. and Res. Social Sci. 2017; 5(3): 171-180 .
Cite(Electronic):
अनुसुइया बघेल. छत्तीसगढ़ में सामाजिक - आर्थिक कल्याण का स्थानिक प्रतिरूप (Spatial Pattern of Socio-economic Well-Being in Chhattisgarh) Int. J. Rev. and Res. Social Sci. 2017; 5(3): 171-180 . Available on: https://ijrrssonline.in/AbstractView.aspx?PID=2017-5-3-6